×

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर काशी के युवाओं पर चढ़ा टैटू का क्रेज, बनवाया मोदी का टैटू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर काशी के युवाओं पर चढ़ा टैटू का क्रेज, बनवाया मोदी का टैटू

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन के अवसर पर काशी के युवाओं में टैटू का क्रेज देखने को मिल रहा है। युवा हाथ पर हर-हर मोदी लिखवाकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन अनोखे तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। इससे टैटू बनाने वालों का धंधा भी परवान चढ़ रहा है। उनकी मानें तो पिछले दो दिनों से टैटू बनवाने वालों की भीड़ बढ़ी है। 

आधा दर्जन साथियों के साथ टैटू बनवाने पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमन सोनकर ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री काशी के सांसद हैं। यहां के लोगों का उनसे लगाव है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर काशी के युवाओं पर चढ़ा टैटू का क्रेज, बनवाया मोदी का टैटू

पीएम का जन्मदिन मनाने के लिए किसी को कहने की जरूरत नहीं। लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह है। कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के प्रति जो प्रेम व सम्मान वह टैटू के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे हैं। 

टैटू शाप के मालिक सुमित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन की वजह से दो दिनों से अधिक लोग आ रहे हैं। हाथ पर हर-हर मोदी लिखवा रहे हैं।

दो दिनों में 100 से अधिक लोग हाथ पर मोदी की तस्वीर बनवाने के साथ ही हर-हर मोदी लिखवा चुके हैं। 

Share this story