
इंडियन ऑयल श्रीकांत माधव वैद्य ने बनारस रेल इंजन कारखाना का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान श्री वैद्य बरेका में विद्युत रेल इंजन निर्माण संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।
श्री वैद्य ने बरेका के लोको असेम्बली शॉप, ट्रेक्शन असेम्बली शॉप, हार्नेस सेक्शन एवं ट्रक मशीन शॉप का विस्तृत रूप से भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने उत्पादन गतिविधियों एवं बरेका के अन्य कार्यकलापों, चल रही परियोजनाओं एवं भविष्य की योजनाओं पर वार्ता की।
भ्रमण के दौरान अध्यक्ष, इंडियन ऑयल श्री श्रीकांत माधव वैद्य के साथ कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, इंडियन ऑयल श्री संजीव कक्कड़, मंडल खुदरा बिक्री प्रमुख, वाराणसी, इंडियन ऑयल श्री शिखर श्रीवास्तव एवं मंडल एलपीजी प्रमुख, वाराणसी, इंडियन ऑयल एवं श्री विकास सहदेव मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
प्रतिनिधिमंडल काफी प्रसन्नचित दिखे।भ्रमण के दौरान बरेका के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहें एवं उनके द्वारा बरेका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।