×

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने रोहनिया थाने का किया औचक निरीक्षण

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने रोहनिया थाने का किया औचक निरीक्षण

 वाराणसी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने शनिवार की शाम को रोहनिया थाने पर औचक निरीक्षण किया। जिसके दौरान थाने की साफ सफाई रजिस्टरों के रख रखाव आदि को परखा। थाना प्रभारी व सभी उप निरीक्षकों संग समीक्षा बैठक की। 

 बैठक में उन्होंने आगामी त्योहारों को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में अधिक भ्रमण करने को निर्देश दिया तथा थाना पर विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई व क्षतिग्रस्त गाड़ियों को एक जगह इकट्ठा करने,थानों पर बने कोविड हेल्प डेस्क,महिला हेल्प डेस्क,साइबर हेल्प डेस्क,जनमानस के पीने के लिए पानी की व्यवस्था, मंदिर मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारे गए  स्थानों को पुनः चेक करने तथा विवेचनाओं के निस्तारण हेतु विवेचको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

Share this story