वाराणसी में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक सम्पन्न

Review meeting concluded in view of upcoming festivals in Varanasi
वाराणसी। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा जनपद वाराणसी ग्रामीण के समस्त थानों की अपराध समीक्षा की गई।
जिसमें विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, चेहल्लुम आदि आगामी त्यौहार, जनता की समस्याओं की सुनवाई, थानों में बने महिला परामर्श केन्द्र पर महिलाओं की काउंसिलिंग, एण्टी रोमियों दस्ता की सक्रियता, आईजीआरएस प्रार्थना पत्र का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, ट्रैफिक मैनेजमेन्ट,
हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती जैसे अपराधों की रोकथाम, पुरस्कार घोषित व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा अपराधियों को सजा दिलाने हेतु थाना व मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी आदि पर विस्तृत समीक्षा की गयी।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पिण्डरा, क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव, क्षेत्राधिकारी अपराध/लाइन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।