
Protests against Agnipath: नई सेना भर्ती योजना के खिलाफ छात्रों ने कैंट स्टेशन पर किया उग्र प्रदर्शन, फोर्स तैनात
वाराणसी। युवाओं को सेना में चार साल के लिए भर्ती करने की केंद्र सरकार की योजना का विरोध अब वाराणसी तक पहुंच गया है। कैंट स्टेशन पर शुक्रवार सुबह युवाओं ने सेना भर्ती की नई योजना के खिलाफ हाथों में बैनर लिये विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने बस और कार की कांच भी तोड़ दी। पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को भी उपद्रवी छात्रों ने बीच रास्ते में गिरा दिया। काफी समझाने के बाद उपद्रव बढ़ता देख पुलिस ने छात्रों को खदेड़ना शुरु किया तो सभी भाग निकले।
कैंट स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने जमकर उपद्रव किया। सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। मुंह पर कपड़ा बांधे स्टेशन पर पहुंचे छात्रों को पहले तो पुलिस प्रशासन ने काफी समझाने की कोशिश की पर उपद्रवी नहीं माने।
कैंट स्टेशन के बाहर रोडवेज की 20 बसों और ठेले आदि को तोड़ दिया। पुलिस ने 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के खदेड़ने पर उपद्रवी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रोड की तरफ बढ़ गए और रास्ते में ईठ पत्थर चलाने लगे, तो पब्लिक भी उपद्रवियों को भगाने के लिए आ गई।
उपद्रवियों ने कूड़ा गाड़ी को भी पलट दिया और सड़क पर खड़ी ऑटो की कांच भी तोड़ दी।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ के अलावा 3 थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई है। खबर लिखे जाने तक रोडवेज और कैंट पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।