दिव्यांग कल्याण संस्था के तरफ से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया

वाराणसी। दिव्याग कल्याण संस्था के प्रदेश अध्यक्ष बबलू कुमार जो कि उनका संस्था विगत 2 वर्ष से चला रहे जिसमे की कही जिलो में इसका कार्यालय है और 3 महीने पहिले सुरेंद्र कुमार,अजय मौर्या अखिलेश मौर्या शीमा मौर्य नीतू कृष्णा संस्था में नोमिनेट किये गए थे।
जो कि इन लोग हमारे खिलाफ लोगो अफवाह गलत फैला रहे थे जिसके उपरांत संस्था द्वारा बहार निकाल दिया गया मेरे संस्था को तोड़ने के लिये साजिस रच रहे है और हमारी संस्था को फर्जी बता कर लोगो को गुमराह कर रहे है जो कि इसका सूचना सैदपुर कोतवाली को दिया और थाना शिवपुर में भी सूचना दिया।
लेकिन वह लोग हमें ही धमकी देते हुए फर्जी मुकदमा करके जेल भेजने की बात करने लगे इस संस्था का 29/7/21 को भारत सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन भी है और हम आला अधिकारियों से यही मांग करते है कि हमारे साथ न्याय हो।