साईं इंडियन गैस एजेंसी चौबेपुर द्वारा एलपीजी उज्वला पंचायत सक्षम दिवस पर सावधानियों की जानकारी दी गयी

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के चुमकुनी गांव में ग्राम प्रधान छित्तमपुर अनिल सिंह के नेतृत्व में उज्जवला पंचायत सक्षम दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत गैस उपभोक्ताओं को गैस बचत और सावधानी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
जिसका संचालक प्रियांशु चतुर्वेदी प्रमोद सिंह ने कराया। बचत व सावधानी के बारे में मैकेनिक सोभनाथ खैरवार डिलीवरी मैन रामजीवन पासवान ने उपभोक्ताओं को जानकारी से अवगत कराया। जिसमें क्षेत्र के पुरुष व महिलाएं बड़ी संख्या में उपलब्ध रहें।