×

Prayagraj News:प्रयागराज पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल लूट में छात्र को गोली मारने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

प्रयागराज पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल लूट में छात्र को गोली मारने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

प्रयागराज के परेड मैदान में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार की भोर में मुठभेड़ हुई दोनों तरफ से फायरिंग की गई।  इसमें दो बदमाश के पैर में गोली लगने से  घायल हो गया दोनों को पकड़ने के साथ ही उनके भाग रहे अन्य साथी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। 

 

 Prayagraj News

 

 

पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है।  इन तीनों ने 4 दिन पहले मोबाइल लूटने का विरोध करने पर छात्र को गोली मारकर घायल कर दिया था।  गंगा पार के झूसी निवासी शुभम यादव बी काम का छात्र है।

मंगलवार को कोचिंग से घर लौट रहा था उसी समय बाइक सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और उसका मोबाइल छीनने लगे शुभम ने विरोध किया तो तमंचे से उसके पैर में गोली मार दी थी।

जिससे वह घायल हो गया था बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी थी शुक्रवार की भोर में  थाना प्रभारी राममूर्ति यादव को जानकारी मिली कि कुछ बदमाश परेड ग्राउंड में मौजूद हैं पुलिस की सहायता से बताए गए स्थान पर गए तो वहां से कुछ युवक भागने लगे। 

today latest hindi news

पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया पुलिस को देख बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक से भागने लगे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो राज उर्फ रोमियो निवासी संजय नगर अल्लापुर और रजत पासी निवासी  हासिमपुर के पैर में गोली लगी और गिर पड़े पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

उनके पास भाग रहे साथी प्रकाश पासी निवासी गणेश नगर को गिरफ्तार किया गया थाना प्रभारी राममूर्ति यादव का कहना है कि इन्हीं तीनों बदमाशों ने छात्र शुभम को गोली मारी थी घायल बदमाशों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रकाश पासी से थाने में पूछताछ की जा रही है तीनों की अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है जिससे इन पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

   

Share this story