×

वाराणसी में जनता नहीं कर रही ट्रैफिक नियमों का पालन, मूकदर्शक बने खड़े पुलिसकर्मी

varanasi update news
संवाददाता - सुजीत सिंह


वाराणसी के मडुवाडीह थाना अंतर्गत कलेक्ट्री फार्म चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरती जा रही है। चौराहे पर सिग्नल लगा है, सिग्नल रेड है या येलो है या ग्रीन है। पब्लिक कुछ भी ध्यान नहीं दे रही है। सीधा   चारों तरफ से आना जाना लगा है। कोई सिग्नल का थ्यान नहीं दे रहा है। ना ही पुलिस   उनको रोकने का या जाने का इशारा ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं। बताइए अगर इस कंडीशन में कोई एक्सीडेंट होता है। तब इसका जिम्मेदार कौन होगा। हमने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात करने की कोशिश की। तो पहले से वहां पर मौजूद एक संजय तिवारी नाम के व्यक्ति ने जो कि उन्हीं लोगों से बात कर रहे थे। पता नहीं उन लोगों का क्या संबंध है। बीच में हस्तक्षेप करते हुए बोले  कि आपको क्या तकलीफ है। मुझसे बात करिए मैं जवाब दूंगा। पुलिसकर्मियों को जवाब देने से उन्होंने मना कर दिया। तो फिर हमने उनसे बात की। आइए  दिखाते हैं  उन्होने क्या जवाब दिया।

Share this story