वाराणसी में नवसृजित सर्किल को मिले एसीपी और थाने को नए प्रभारी निरीक्षक

वाराणसी। जनपद वाराणसी में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने पर ग्रामीण क्षेत्र को नवसृजित गोमती जोन में परिवर्तित कर दिया गया। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने, कमिश्नरेट होने के बाद कई एसीपी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। कुछ थानों को एक एक सर्किल से हटाकर दूसरे सर्किल में जोड़ दिए है।
नवसृजित गोमती जोन में दो सर्किल होंगे एक राजातालाब तो दूसरा पिंडरा। बुधवार को सर्किल राजातालाब के नवागत एसीपी अंजनी कुमार राय ने जहां पदभार ग्रहण किया। वहीं दूसरी तरफ छ दिनों से खाली चल रहे प्रभारी निरीक्षक रोहनिया की जिम्मेदारी एसआईटी टीम प्रभारी व पूर्व प्रभारी निरीक्षक लालपुर-पांडेयपुर रहे उपेंद्र सिंह को मिली।
नवागत प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने भी थाना रोहनिया पहुंच पदभार ग्रहण किया।वही पत्रकार वार्ता के दौरान नवागत एसीपी अंजनी कुमार राय ने कहा कि जनता को समय पर न्याय दिलाना और आमजन को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना हमारी प्रथम प्राथमिकताओं मे रहेगा। किसी भी कीमत पर अपराधी बख्से नही जायेंगे। हर एक पीड़ित ब्यक्ति के साथ कमिश्नरेट पुलिस न्याय संगत कार्यवाही करेगी।