×

वाराणसी काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण मामले में खड़ा हुआ नया विवाद

काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामला : हाईकोर्ट में आज दोपहर बाद होगी सुनवाई

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद के ज्वाइंट सेक्रेटरी एस एन यासीन के बयान से खड़ा हुआ एक नया विवाद। यासीन ने कहा है कि सर्वे के लिए किसी भी गैर-मुस्लिम को मस्जिद में घुसने नहीं दूंगा।

वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार ने विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी परिसर में मौजूद अंजुमन इंतजामिया मस्जिद में ईद के बाद 6 और 7 मई को वीडियोग्राफी और सर्वेक्षण कराये जाने का आदेश दिया है।


श्रृंगार गौरी और अन्य देवी देवताओं के नियमित दर्शन के लिए वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिविजन न्यायालय में निर्णय हुआ था। सर्वे पर रोक के लिए जिला प्रशासन की याचिका को भी जज ने खारिज कर दिया था। न्यायलय ने 3 मई से 10 मई के बीच में सर्वेक्षण व वीडियोग्राफी का आदेश दिया था।

Share this story