विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर के रत्तापुर का किया निरीक्षण, लगाई अधिकारियों को फटकार
Sep 5, 2022, 19:41 IST1662387080938

रामनगर विधायक सौरभ श्रीवास्तव पहुंचे रामनगर के रत्तापुर। वहां की गलियों का हाल देख कर तुरंत फोन कर बुलाया अधिशासी अधिकारी, रामनगर और उनकी टीम को। जाम सीवर, उबड़ खाबड़ गलियों के लिये उन्होंने अधिकारियों को खूब फटकारा।
इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने रत्तापुर की इस स्थिति के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया।विधायक ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर सफाई निरीक्षक संजय पाल को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
भाजपा कार्यकर्ताओं को साथ लगाया और सीवर सफाई का काम शुरू कराया।निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर जमा कूड़े के ढेर को देखकर विधायक फिर आग बबूला हो गए। उन्होंने सफाई निरीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्थान पर यदि कूड़ा जमा हुआ पाया गया तो संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी।