Markandey ITI में धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती

चौबेपुर (वाराणसी)। मार्कंडेय आईटीआई चौबेपुर मे भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की पूजा व आराधना से हुआ। तत्पश्चात बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों में अजीत कुमार तिवारी, राम गोपाल मिश्रा, मनीष तिवारी, पवन चौबे, अतुल चौबे, शिवम चौबे, दुष्यंत सिंह, गोविंद चौबे, आशुतोष उपाध्याय, अमरीश तिवारी, रोहित तिवारी इत्यादि को संस्थान के निदेशक अपूर्व कुमार तिवारी ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर आधुनिक भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य व लंबी आयु के लिए प्रार्थना की गई। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के संस्थापक अरुण कुमार तिवारी ने किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम के दौरान प्रांगण में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण व समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।