एक भारत-उन्नत भारत' के लिए हो रहा 'काशी तमिल संगमम': नरेन्द्र मोदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी तमिल संगमम को लेकर उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि ‘एक भारत-उन्नत भारत’ के लिए हो रहा यह अभूतपूर्व आयोजन है। 'काशी-तमिल संगमम' एक अनूठा कार्यक्रम है। यह देश के लोगों में गहरे संबंधों को बनाए रखने का अवसर प्रदान करेगा।
Kashi Tamil Sangamam is a unique programme. It gives a special opportunity to celebrate and reaffirm our deep rooted bonds. pic.twitter.com/IqrRWRGtIn
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2022
इस ट्वीट के साथ ही प्रधानमंत्री ने ‘काशी तमिल संगमम’ का एक प्रमोशनल वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में वाराणसी और तमिलनाडु के सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताया गया है।इसके बाद प्रधानमंत्री ने प्रदेश के अफसरों के साथ वर्चुअल संवाद कर कहा कि इस पूरे आयोजन को सरकारी के बजाए पूरी काशी का महोत्सव बनाया जाए। संगमम की तैयारियों को लेकर बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी काशी में पुरातन आध्यात्मिक संस्कृति के मिलन के क्षण को ऐतिहासिक बनाया जाए।
Glad to see great enthusiasm towards Kashi Tamil Sangamam among the wonderful people of Tamil Nadu! https://t.co/3idwedEc8E
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2022
उन्होंने आने वाले अतिथियों के सेवा और सत्कार पर जोर देते हुए कहा कि तमिलनाडु और वहां से काशी आने वाले अतिथियों का ऐसा स्वागत हो कि पूरी दुनिया उसकी साक्षी बने। तमिलनाडु और काशी की सांस्कृतिक विरासत के मिलन के इस अनूठे आयोजन में मेहमानों को पूरा सत्कार मिले। आतिथ्य परंपरा के अनुसार हम आने वाले अतिथियों को पूरा सम्मान दें और वहां की परंपराओं से काशी को जोड़ने का प्रयास करें।
காசியாக இருந்தாலும் சரி, தமிழகமாக இருந்தாலும் சரி, நமது கலாச்சாரம், ஆன்மீகம் மற்றும் தத்துவ மரபு ஒன்றுதான்.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2022
'காசி தமிழ் சங்கமம்' ஆனது இந்த 'ஒன்றுபட்ட நிலை’யின் புனிதமான மற்றும் வளமான உணர்வை வெளிப்படுத்த ஒரு தனித்துவமான ஊடகம்.
इस आयोजन के संदर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात तमिल में ट्वीट कर कहा कि काशी हो या तमिलनाडु, हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता और दर्शन की विरासत एक ही है। काशी तमिल संगमम इस 'एकीकृत राज्य' की पवित्र और समृद्ध भावना को व्यक्त करने का एक अनूठा अवसर है।प्रधानमंत्री मोदी इस आयोजन में शनिवार (19 नवबंर) को उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर और ‘काशी तमिल संगमम’ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान गुरुवार रात को ही काशी पहुंच गये। प्रधान ने काशी तमिल संगमम के आयोजन स्थल बीएचयू एंफीथिएटर ग्राउंड का निरीक्षण किया। यहां पर चल रही तैयारियों को देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बीएचयू कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और जिलाधिकारी एस राजलिंगम भी मौजूद थे।
वीवीआईपी मूमेंट को लेकर चला चेकिंग अभियान
बीएचयू में आयोजित काशी तमिल समागम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बड़ी संख्या में वीवीआईपी शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एलआईयू की टीम के साथ पुलिस कर्मियों ने भेलुपुर सर्किल में होटल, लाज, गेस्ट हाउस, हाइवे किनारे स्थित ढाबा की तलाशी लेने के साथ ही निजी छात्रावासों की जाँच की।
पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को एलआईयू इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों के साथ लंका, भेलुपुर और चितईपुर थाना क्षेत्र में जाँच करने के लिए पहुंचे।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छितूपुर, सीर नारिया, सुसुवाही डाफी इलाके में स्थित निजी छात्रावासों में रहने वालों की जाँच किया गया।पुलिस टीम ने संचालकों को आने वालों की बाकायदा रिकार्ड मेन्टनेश करने का निर्देश दिया।