वाराणसी फूलपुर व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम ने 55 लीटर अवैध देसी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Joint police team of Varanasi Phulpur and Excise arrested two accused with 55 liters of illegal country liquor
वाराणसी। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.09.2022 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा ग्राम फूलपुर के पास से सोमारू राजभर पुत्र बाकेलाल राजभर निवासी फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र-32 वर्ष व जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 झन्ना राजभर निवासी ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र-27 वर्ष को चार पिपिया में 55 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 398/2022 धारा 60 Ex Act में व मु0अ0स0 399/22 धारा 60 Ex Act में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।