×

वाराणसी में चाय पान के गोमती में शरारती तत्वों ने लगाई आग, सभी सामान जलकर हुआ राख

In Varanasi, mischievous elements set fire to tea-pan Gomti, all the things were burnt to ashes
संवाददाता - सुजीत सिंह

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मोहनसराय के समीप बीती रात कुछ शरारती तत्वों ने, बीस वर्ष पुराने एक चाय पान के गोमती में आग लगा दिया। आगजनी से लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। आगजनी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच जाँच पड़ताल में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहनसराय निवासी बिरजू गुप्ता का पुलिस चौकी मोहनसराय के समीप विगत बीस वर्षों से चाय पान की दुकान (गोमती) थी। पीड़ित ने बताया कि पास के मंदिर पर रहने वाले मन्नू बाबा,मुन्ना,गोपी व रामराज ने भूमि विवाद को लेकर हमसे आये दिन कहासुनी वाद विवाद करते रहते थे।

जिसके निस्तारण के लिए नौ नवम्बर को राजस्व टीम पैमाइश के लिए आने वाली थी। लेकिन किसी कारण बस टीम नही पहुँची। बीती रात जब जब मैं ग्यारह बजे दुकान बंद करके घर चला गया तो दो बजे भोर में आगजनी की सूचना हमें मिल। जिस पर भागते हुए मैं दुकान पर आया तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई है। आग की भयंकर लपटे उठ रही थी। जिसे कुछ लोगो के मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक चाय की बर्तन,गैस चूल्हा,बेचने वाला सामान,फ्रिज इत्यादि जल चुका था जिससे लाखों की क्षति हुई है।

रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मोहनसराय के समीप बीती रात कुछ शरारती तत्वों ने, बीस वर्ष पुराने एक चाय पान के गोमती में आग लगा दिया। आगजनी से लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। आगजनी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच जाँच पड़ताल में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहनसराय निवासी बिरजू गुप्ता का पुलिस चौकी मोहनसराय के समीप विगत बीस वर्षों से चाय पान की दुकान (गोमती) थी। पीड़ित ने बताया कि पास के मंदिर पर रहने वाले मन्नू बाबा,मुन्ना,गोपी व रामराज ने भूमि विवाद को लेकर हमसे आये दिन कहासुनी वाद विवाद करते रहते थे।

जिसके निस्तारण के लिए नौ नवम्बर को राजस्व टीम पैमाइश के लिए आने वाली थी। लेकिन किसी कारण बस टीम नही पहुँची। बीती रात जब जब मैं ग्यारह बजे दुकान बंद करके घर चला गया तो दो बजे भोर में आगजनी की सूचना हमें मिल। जिस पर भागते हुए मैं दुकान पर आया तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई है। आग की भयंकर लपटे उठ रही थी। जिसे कुछ लोगो के मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक चाय की बर्तन,गैस चूल्हा,बेचने वाला सामान,फ्रिज इत्यादि जल चुका था जिससे लाखों की क्षति हुई है।

Share this story