वाराणसी में प्रसूता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में, जाँच पड़ताल की शुरू

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के रोहनिया-कोरौता मार्ग पर स्थित परमानन्दपुर गाँव के एक निजी अस्पताल में बीती रात प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी।
मौत की सूचना मिलते ही, आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर जमकर हंगामा शुरू कर दिये।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद मिर्जापुर के चुनार थाना अंतर्गत नक्कूपुर रुदौली की रहने वाली गीता देवी 30 वर्ष पत्नी बीरेंद्र पटेल रोहनिया क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी मायके वालो ने प्रसव के लिए दो दिनों पूर्व परमानन्दपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
जहाँ बीती रात ऑपरेशन के बाद एक नवजात पुत्र हुआ। प्रसव के कुछ ही समय बाद प्रसूता की मौत हो गयी।
मायके व सुसराल के लोगो ने अस्पताल पर हंगामा किया और रोहनिया थाने पहुँच अस्पताल संचालिका मधु वर्मा व एक अज्ञात डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की माँग की। जिस पर रोहनिया पुलिस ने अस्पताल के संचालिका मधु वर्मा व एक अज्ञात के खिलाफ अनैच्छिक हत्या का मुकदमा दर्ज कर, विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।
मृतका के पास एक चार वर्षीया पुत्री माही है। मृतका की शादी वर्ष 2009 में हुई थी।
वही इस संबंध में कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक रोहनिया ओम प्रकाश यादव का कहना रहा कि मृतका के भाई सुजीत पटेल के तहरीर पर मधु वर्मा व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अस्पताल संचालिका मधु वर्मा व एक अन्य को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल की जा रही है।
वही इस सम्बंध में सीएमओ वाराणसी डॉक्टर सन्दीप चौधरी का कहना रहा कि रोहनिया पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर एक प्रति भेजी जायेगी। उसके बाद टीम गठित कर जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।