काशी में वर्दी के साथ गुंडागर्दी, दबंग युवक ने सीओ व कमिश्नर के सामने सिपाही को मारने की दी धमकी

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में वर्दी के साथ हुई बहुत बड़ी अभद्रता। आपको बता दें कि चेतमणि चौराहे के पास एक चार पहिया वाहन खड़ी थी, जिसका नंबर यू पी 65 डी वी 9446 बिना पार्किंग के रोड पर खड़ी थी।
जब सिपाही मृत्युंजय प्रसाद id no- 212760121 ने जब उनको गाड़ी को साइड में लगा कर खड़ा करने के लिए कहा तो गाड़ी मालिक ने उनको गाली देना शुरू कर दिया।
जब सिपाही मृत्युंजय कुमार ने उनको गाली देने से मना किया तो गाड़ी मालिक ने सिपाही को धमकी देते हुए कहा कि मैं तुमको सी ओ और कमिश्नर के सामने बुलाकर मारूंगा और तुम्हे कोई बचाने वाला नही होगा।
लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जहां एक ओर वाराणसी कमिश्नर का आदेश है भी दूसरी तरफ आदेश का पालन करने पर पुलिस वालों को मिल रही है गाली।
देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या इस बाकये के बाद पुलिस कमिश्नर इस पर कोई ठोस कदम उठाएंगे, जिससे की कोई भी वाहन स्वामी किसी पुलिस वाले के साथ ऐसी अभद्रता ना कर पाएं।