×

Hindi Diwas 2022: बरेका में हिन्‍दी दिवस समारोह 2022 के अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ

Hindi Diwas 2022: बरेका में हिन्‍दी दिवस समारोह 2022 के अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ

बनारस रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्वावधान में दिनांक 14 सितम्बर को बरेका प्राविधिक प्रशिक्षण केन्‍द्र सभागार में हिन्दी दिवस समारोह-2022 का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि एवं महाप्रबंधक अंजली गोयल एवं विभागाध्‍यक्षगण द्वारा दीप प्रज्‍जवलन तथा डा. शंशिकांत शर्मा द्वारा  गाये सरस्‍वती वंदना से हुआ। 

 

Hindi Diwas 2022: बरेका में हिन्‍दी दिवस समारोह 2022 के अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ

 

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम गृह मंत्री एवं रेल मंत्री, भारत सरकार के संदेश का वाचन किया । ततपश्‍चात् उनके द्वारा ई-पत्रिका का लोकार्पण किया गया एवं समारोह में उपस्थित बरेका अधिकारी एवं कर्मचारी को राजभाषा प्रतिज्ञा भी दिलायी गयी । हिंदी दिवस के अवसर पर बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

 

 

इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में हिंदी दिवस का महत्‍व और बढ़ गया है, क्‍योंकि आजादी के आंदोलन में हिंदी की महत्‍वपूर्ण भूमिका को देखते हुए हमारी संविधान सभा ने 14 सितम्‍बर 1949 को हिंदी को राजभाषा के रूप में स्‍वीकार किया ।

Hindi Diwas 2022: बरेका में हिन्‍दी दिवस समारोह 2022 के अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ

इस संकल्‍प मार्ग पर चलते हुए हम बहुत ही आगे बढ़ आये हैं। उच्‍च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा भारतीय भाषाओं में उपलब्‍ध कराने के लिए भारत सरकार ने अनेक योजनाएं बनायी है । आवश्‍यकता है कि हम स्‍वयं अपने दैनिक कार्यों में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करें और तकनीकी ज्ञान सरल भाषा में कर्मचारियों एवं आम जनता तक पहुँचाएं । इससे न केवल स्‍वतंत्रता सेनानियों का सम्‍मान होगा, वरन माननीय प्रधानमंत्री के आत्‍मनिर्भर भारत का सपना भी पूरा होगा । 

इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने 'हिन्‍दी दिवस' की पृष्‍ठभूमि एवं बरेका में हिन्‍दी के प्रगामी प्रयोग की प्रगति एवं प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाप्रबंधक अंजली गोयल की अध्‍यक्षता में नराकास ने हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार में अमिट छाप छोड़ी है । 

Hindi Diwas 2022: बरेका में हिन्‍दी दिवस समारोह 2022 के अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ

इस अवसर पर प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ, प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर हीरेंद्र सिंह राना, प्रधान वित्‍त सलाहकार अमर कुमार सिन्‍हा, वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक विजय, प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र रामजन्‍म चौबे, वरिष्‍ठ कार्मिक अधिकारी/मु. राज कुमार गुप्‍ता, वरिष्‍ठ कार्मिक अधिकारी/कर्म. आर.के.चौधरी, जन सम्‍पर्क अधिकारी राजेश कुमार के साथ ही कर्मचारी परिषद के संयुक्‍त सचिव एवं अन्‍य सदस्‍य, ओ.बी.सी. एसोसिएशन के पदाधिकारी के अतिरिक्‍त बड़ी संख्या में बरेका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

Hindi Diwas 2022: बरेका में हिन्‍दी दिवस समारोह 2022 के अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ

कार्यक्रम के अंत में धन्‍यवाद ज्ञापन मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर/उत्‍पादन सुनील कुमार एवं संचालन वरिष्‍ठ अनुवादक अमलेश श्रीवास्‍तव ने किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश वासियों व हिंदी प्रेमियों को ’हिंदी दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।  उन्होने लिखा की हिंदी मात्र एक भाषा नहीं, अपितु भारतीय संस्कृति की अनन्य प्रतीक है। भारतीय संस्कारों, जीवन मूल्यों व आदर्शों की प्रबल संवाहक है।

Share this story