Global investors summit 2023: वाराणसी में बेरोजगारों के लिए रोजगार ही रोजगार, 46294 करोड़ निवेश का प्रस्ताव

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही वाराणसी में लक्ष्य से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव आ गए हैं। सारथी पोर्टल अपलोड प्रस्ताव के मुताबिक, अब तक 46, 294 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव आए हैं। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार बढ़ेगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन नौ से बारह फरवरी के बीच लखनऊ में होगा। इससे पहले ही अलग-अलग विभागों को 10 हजार करोड़ रुपये कराने का लक्ष्य दिया गया था। विभागों ने तेजी से काम किया और लक्ष्य से कई गुना ज्यादा प्रस्ताव हासिल कर लिया। सबसे ज्यादा निवेश यूपीसीडा को मिले हैं। 20 जनवरी को मंडल स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। इसमेें और निवेश के प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है।
इस प्रक्रिया से जुड़े अफसरों का कहना है कि फरवरी के पहले सप्ताह तक निवेश के प्रस्ताव 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएंगे। ऐसा हुआ तो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।
निवेश सारथी पोर्टल के अनुसार निवेश का विवरण (करोड़ में)
विभाग निवेश का लक्ष्य प्राप्त निवेश
यूपीसीडा 2500 3800
एमएएसएमई 6000 3446
वीडीए 2500 2700
दुग्ध विकास 200 30
उद्यान 200 160
पर्यटन 1000 500
टेक्सटाइल 4500 450