वाराणसी में फिर बढ़ने लगीं Ganga, पांच सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा Ganga का जलस्तर, घाटों का टूटा संपर्क

वाराणसी। गंगा का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है। पांच सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है। इससे घाटों का आपसी संपर्क टूटने लगा है। सोमवार को जलस्तर 65.20 मीटर रिकार्ड किया गया।
पर्वतीय इलाकों में बारिश की वजह से गंगा में पानी बढ़ रहा है। रविवार की दोपहर बाद से ही जलस्तर में वृद्धि देखी गई। इससे घाटों का आपसी संपर्क टूट गया।
सोमवार की सुबह भी जलस्तर में बढ़ाव जारी रहा। पांच सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है। वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर व खतरा बिंदु 71.262 मीटर है। पिछले 12 घंटे में लगभग 73 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है।
एक पखवारे पूर्व गंगा उफान पर रहीं। खतरा बिंदु को पार कर गई थीं। इसकी वजह से आसपास के इलाकों में पानी भर गया था। इससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी।
गंगा के जलस्तर में दोबारा वृद्धि की वजह से लोग सशंकित हैं। वैसे, मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में भारी बारिश अथवा बाढ़ की आशंका नहीं है।
मानसून अब अपनी विदाई के दौर में है। इसलिए वापसी के दौरान बादल पानी गिरा सकते हैं। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।