×

गणेश चतुर्थी 2023: बनारस में श्रद्धालु कर रहें विघ्नहर्ता के दर्शन, बड़ा गणेश मंदिर में भारी भीड़, जानिए क्या हैं चंद्रोदय का समय?

Ganesh Chaturthi 2023: Devotees are visiting Vighnaharta in Banaras, huge crowd in Bada Ganesh temple, know what is the time of moonrise?

आज गणेश चतुर्थी का पर्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ या संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। आज के दिन महिलाएं संतान प्राप्ति, संतान की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और वैभव के लिए निर्जल व्रत रहती हैं। इस पुण्य अवसर पर आज काशी में सुबह से ही गणेश मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है।

 

 

बड़ा गणेश मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, चिंतामणि गणेश, दुर्ग विनायक सहित सभी गणेश मंदिरों में शृंगार व पूजन अर्चन होगा। 

 

 

 

काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य पं. दीपक मालवीय ने बताया कि पद्मपुराण के अनुसार इस व्रत के बारे में भगवान श्री गणेश ने ही माता पार्वती को बताया था। इस व्रत में जल में तिल डालकर स्नान किया जाता है और फलाहार में तिल का ही इस्तेमाल किया जाता है। गणेश जी की पूजा भी तिल से की जाती है और उन्हें तिल के लड्डुओं का भोग लगाया जाता है।

इसे तिल चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। व्रत करने से सभी प्रकार के संकट समाप्त हो जाते हैं और जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। पूजन के पश्चात कथा श्रवण का विधान है। फिर चंद्रमा का दर्शन पूजन करने के बाद पारण किया जाएगा। चंद्रोदय (चंद्र का दर्शन) रात 8.23 के बाद होगा।

Sakat Chauth 2022 : सकट चौथ पर आज कब निकलेगा चांद? यहां देखें टाइम और पूजा-  विधि - पर्दाफाश


 

ज्योतिषाचार्य विमल जैन ने बताया कि माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि मंगलवार को दिन में 12.10 बजे से बुधवार 11 जनवरी को 2.32 बजे तक रहेगी। चंद्रोदय रात्रि 8.23 बजे होगा। चंद्र उदय के बाद अर्घ्य देकर उनकी पूजा की जाती है। 

काशी में श्रद्धालु कर रहे हैं विघ्नहर्ता के दर्शन; मंदिरों में लगी है कतार  | Ganesh Chaturthi festival today, Devotees are visiting Vighnaharta in  Varanasi; queues in temples - Dainik Bhaskar

बड़ा गणेश मंदिर के पंडित रामानाथ दूबे ने बताया कि आज भोर में भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार कर उनकी पूजा और आरती के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए कपाट खोला गया। गणेश चतुर्थी के पर्व का बड़ा महत्व है। इस दिन व्रत रहने और भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

बड़ा गणेश मंदिर में लगेगी लंबी कतार 


वाराणसी, लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में दर्शनार्थियों की लंबी कतार लगेगी। पुजारियों ने बताया कि बड़ा गणेश का लेप और शृंगार होने के बाद सुबह 4.30 बजे से मंदिर का पट खुल जाएगा। इसके बाद दर्शन पूजन का दौर शुरू हो जाएगा। 



प्राचीन सिद्धिविनायक महाराज का होगा शृंगार


वाराणसी। गढ़वासी टोला स्थित प्राचीन श्री 1005 श्री सिद्धिविनायक महाराज का वार्षिक शृंगार होगा। पं. गोपाल सुरेलिया और महंत राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शाम को संगीत संध्या भी सजेगी। सुबह आठ बजे से देर शाम तक दर्शन कर पाएंगे।

Share this story