वाराणसी में वूमेंस स्पिरिट द्वारा लगाए जा रहे निः शुल्क कैंप विधवा पेंशन का 1 मई को होगा आयोजना

वाराणसी। 21 अप्रैल को एक प्रेस वार्ता में सोनी जायसवाल अध्यक्ष ने वूमेंस स्पिरिट द्वारा लगाए जा रहे विधवा महिला पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए संस्था द्वारा 1 मई को सिगरा जॉन हिल शो रूम पर सुबह 10 से 1 बजे दोपहर तक एक निः शुल्क कैंप लगाया जा रहा जिसमें सभी विधवा महिलाए आकर इस कैंप मैं अपना फॉर्म भर कर जमा कर सकती है सरकारी अधिकारी द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के तहत विधवा पेंशन का लाभ उठा सकती है ।
सोनी जायसवाल ने बताया कि जो भी विधवा महिलाएं इस योजना का लाभ उठाना चाहती है वे अपना
- आधार कार्ड
- 2 फोटो
- पति का डेथ सर्टिफिकेट
- बैंक डिटेल्स अकाउंट नंबर
- इनकम सर्टिफिकेट
लेकर आना है जो महिला के पास इनकम का जरिया नहीं है वे नो इनकम का इनकम सर्टिफिकेट बनवा का ला सकती हैं साथ ही मोबाइल नंबर भी दर्ज करवाने होंगे।
विधवा पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें ये 5 डॉक्यूमेंट लाने होंगे ये कैंप महिला समाज कल्याण केंद्र के डीपीओ अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी सर के द्वारा कराया जाएगा ताकि उनको पेंशन प्राप्त करने मैं कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े और सुलभ और सरल तरीके से सभी पीड़ित महिलाये योजना का लाभ उठा सके और सभी ने मिल जुल कर बींकल शुक्ला को बधाई और सम्मान देते हुए समाज मैं मैसेज इंडिया खादी 2022 बिंकल शुक्ला का मार्गदर्शन कर प्रोत्साहित किया।