×

हरमन माइनर स्कूल में छात्र परिषद का गठन

हरमन माइनर स्कूल में छात्र परिषद का गठन

चौबेपुर। हरमन माइनर स्कूल डुबकियां में आज गुरुवार को छात्र परिषद की चयन प्रक्रिया पूर्ण कर नव गठित काउंसिल को शपथ दिलाई गई। सीनियर वर्ग में नितिन त्रिपाठी को हेड ब्वॉय व अंशिका गिरी को हेड गर्ल तथा जूनियर वर्ग में सिद्धांत जायसवाल को हेड ब्वॉय व कीर्ति यादव हेड गर्ल चयनित किया गया।

इसके अतिरिक्त विभिन्न सदनों से भी हेड ब्यॉय व हेड गर्ल की चयन प्रक्रिया पूरी की गई। काउंसिल मेंबर्स को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अंबिका प्रसाद गौड़ ने अपने जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक पालन करने की शपथ दिलाई। सभी काउंसिल मेंबर्स अनुशासन व विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

Share this story