×

डॉ रश्मि शुक्ला बनी मेडिकल अफसर, पति डॉ. श्याम सुंदर पांडेय भी चिकित्साअधिकारी पद पर हैं कार्यरत...

डॉ रश्मि शुक्ला बनी मेडिकल अफसर, पति डॉ. श्याम सुंदर पांडेय भी चिकित्साअधिकारी पद पर कार्यरत

वाराणसी। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय  चौकाघाट वाराणसी में एमडी (रोगनिदान)की स्कॉलर डॉ. रश्मि शुक्ला का लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश में चिकित्सा अधिकारी, कम्युनिटी मेडिसीन पद पर चयन हुआ है। बुधवार की शाम को लोक सेवा आयोग ने परिणाम घोषित किया।

 

 

डॉ रश्मि शुक्ला ने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, हंडिया, प्रयागराज से बीएएमएस किया है। डॉ रश्मि ने फाइनल परीक्षा में टॉप किया था। 

जिसके लिए उन्हें जीवक सम्मान से सम्मानित भी किया गया था।

डॉ रश्मि शुक्ला के पति डॉ. श्याम सुंदर पांडेय भी चिकित्सा अधिकारी पद पर बलिया में कार्यरत हैं। उनके चयन से उनके पैतृक गांव सरेनी रायबरेली एवं वाराणसी में खुशी की लहर है।

Share this story