वाराणसी में धान क्रय केंद्र पर जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा बड़ागांव ब्लाक क्षेत्र के चूरापुर गांव स्थित धान क्रय केन्द्र का अचानक निरीक्षण किया गया। केन्द्र के सचिव प्रशांत सिंह से सीरियल नम्बर लगाने के संबंध में पूछताछ की।
धान खरीद से सम्बन्धित टोकन रजिस्टर में दर्ज किसानों के नाम पते के साथ उनका मोबाइल नम्बर लिखने का निर्देश देते हुए कड़े निर्देश दिए कि सीरियल नम्बर जम्प नहीं होना चाहिए। उन्होंने एक मोबाइल नम्बर पर डिप्टी आरएमओ से काल करवाया तो वह किसान वहां पर मौजूद मिला।
जिलाधिकारी ने सचिव से रजिस्टर में नम्बर लगायी हुई शांति देवी के नाम देख कर पूछा कि क्या इनको सूचना दी गयी है कि, आपको कब आना है? तब सचिव ने जवाब दिया नहीं। सचिव के जवाब से नाराज होकर जिलाधिकारी ने लिखित सूचना देने का निर्देश दिया।
धान खरीद केंद्र पर ड्यूटी में लगाये गये लेखपाल मनीष कुमार द्वारा भी कार्य में लापरवाही बरतने पर लिखित चेतावनी देने का निर्देश दिया। प्रतिदिन तीन सौ कुंटल धान खरीद का लक्ष्य कि जानकारी करते हुए डिप्टी आरएमओ से पूछा तो उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में केवल साठ कुंटल ही धान खरीद हुई।
जिस पर लक्ष्य के सापेक्ष खरीद करने और व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। जिस किसान की धान खरीद हो जाय। रजिस्टर में उसके नाम के उपर लाल निशान लगाने और नोटिस बोर्ड पर प्रति दिन के उपलब्ध खाली बोरों की संख्या लिखवाने का निर्देश दिया।
वाराणसी में महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी के करीबी कारोबारी और एक पान मसाला (गुटका) कारोबारी के यहां इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। फिलहाल इनकम टैक्स और जीएसटी की टीमें पड़ताल में लगी हुई हैं। छापे से संबंधित दोनों ही जगह न किसी को आने की इजाजत दी गई है और न किसी को बाहर निकलने दिया जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि लखनऊ और दिल्ली से आई टीम छापेमारी कर रही है।
जांच करने दोनों जगह पहुंची टीम
सपा नेता अबू आजमी के करीबी बिल्डर और रेडिमेड कपड़ों के कारोबारी का घर वाराणसी में कुरैशाबाद चिकयाना में है। इनकम टैक्स की टीम ने पहले कारोबारी के घर को खंगाला। इसके बाद नई सड़क स्थित उनकी कपड़े की दुकान पर टीम ने छापा मारा।
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम को बनारस से लेकर लखनऊ और मुंबई तक की बेनामी संपत्तियों से जुड़े कागजात की तलाश है। फिलहाल इनकम टैक्स की टीम का सर्च ऑपरेशन और सर्वे लगातार जारी है। इस संबंध में छापा मारने वाली टीमों ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया।
पान मसाला कारोबारी है दरोगा का बेटा
वहीं जनपद के पांडेयपुर क्षेत्र में एक दरोगा के बेटे की पान मसाला (गुटका) बनाने की फैक्ट्री है। वह अपना गुटका पूर्वांचल से लेकर लखनऊ तक बेचता है। दरोगा के बेटे की फैक्ट्री के साथ ही उसके घर और अलग-अलग 8 ठिकानों पर भी इनकम टैक्स और जीएसटी की संयुक्त टीम ने छापा मारा है।
कुछ महीने पहले भी इसी कारोबारी के यहां सीजीएसटी की दिल्ली की टीम ने भी छापा मारा था। बताया जा रहा है कि छापा मारने वाली टीमों को कुछ कागजात की तलाश है। फिलहाल कारोबारी अपनी फैक्ट्री में मौजूद है। इनकम टैक्स की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है।