वाराणसी में बाबा का प्रसाद लेने पहुंचे श्रद्धालु, दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए शुरू की गई शाम की व्यवस्था

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अन्नक्षेत्र में रविवार से शाम में भी भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई, जिसमे बड़ी संख्या में देश के कोने कोने से आये श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कई ट्रेनों के निरस्त होने के चलते काशी में दक्षिण भारत सहित अन्य राज्यों के दर्शनार्थियों को काशी में ही प्रवास करना पड़ रहा है। ऐसे में इन दूर दराज के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्नक्षेत्र को शाम के समय भी खोला गया है।
उन्होंने बताया कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से कोई भी भूखा नहीं रहता है। इसको लेकर ही यह सुविधा शुरू की गई है। यह सेवा अग्रिम आदेश तक चलती रहेगी। ऐसे में शहर में कहीं भी जो श्रद्धालु प्रवास कर रहे हैं वो दिन और रात दोनों समय प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा no भी जारी किया जा रहा है।