डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

चौबेपुर (वाराणसी)। क्षेत्र के कादीपुर रेलवे स्टेशन बुद्धवार की सुबह सवा नौ बजे डी.आर.एम. पंकज कुमार केसरवानी ने औचक निरीक्षण किया ।
वे स्टेशन अधीक्षक कक्ष में रजिस्टर के रख-रखाव एवं साफ,सफाई, व बाहर बनें दुकानों का निरीक्षण करते हुए कैम्पस के बाहर निकलकर जर्जर हालत में रेलवे क्रासिंग से कादीपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले खस्ताहाल सड़क का अवलोकन किया।
खराब सड़क के लिए यहां के लोगों ने शिकायत दर्ज की तो बनवाने का भरोसा दिलाया।
वहीं कई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद हो जाने से यात्रियों ने अपनी समस्याओं को बताया।लाक डाउन के बाद से ही कई सवारी गाड़ी निरस्त हैं जिसमें गाड़ी संख्या 15130 जो वाराणसी सीटी से चलकर गोरखपुर को जाती है उसे तत्काल चालू करानें की मांग प्रतिदिन अवागमन करने वालों ने की ।
स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राममिलन ई.एस.एम. सभी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
वैश्विक महामारी कोरोना में दिवंगत आत्माओं की शांति व विश्वकल्याणार्थ रूद्रचंडी महायज्ञ 11 नवम्बर से होगा प्रारंभ
चौबेपुर वाराणसी। क्षेत्र के सोनबरसां गांव में आयोजित वैश्विक महामारी कोरोना काल में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए रूद्रचंडी महायज्ञ एवं शिवपुराण कथा का शुभारंभ 11नवम्बर से चलकर 19 नवम्बर को समापन प्रसाद वितरण के द्वारा किया जायेगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजक भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पवन चौबे ने बताया कि 11 नवम्बर से 19नवम्बर तक शाम 3बजे से शाम 6बजे तक कथा प्रवक्ता महामंडलेश्वर न्याय वेदान्ताचार्य काशी श्री आशुतोषानंद जी महाराज शिवपुराण पर अपने मुखार बिंदु से व्याख्यान करेंगे।
इस अवसर पर आप सभी भक्तों से आग्रह है कि अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अमृतवाणी का लाभ उठावें।