कैंट स्टेशन पर एमआरपी से ज्यादा आइसक्रीम का पैसा लेने पर ठेकेदार और वेंडर नपे, लगा एक लाख जुर्माना, लाइसेंस जब्त

वाराणसी। रेल यात्रियों से दुर्व्यवहार और अवैध वसूली की शिकायत पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने कैंट स्टेशन पर यात्री से ज्यादा पैसे लेने वाले आइसक्रीम विक्रेता का लिइसेंस जब्त कर लिया गया, और ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
वहीं, दुर्व्यवहार के आरोपी फल विक्रेता से 25 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया। प्रकरण के अनुसार दो दिन पहले विजय कुमार नामक यात्री ने डीआरएम को ट्वीट कर कैंट स्टेशन पर एमआरपी से ज्यादा आइसक्रीम का पैसा लेने का आरोप लगाया था। डीआरएम के निर्देश पर जांच में दोषी वेंडर का लाइसेंस जब्त कर लिया गया। साथ ही ठेकेदार के विरुद्ध एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।
इसी क्रम में कैंट स्टेशन पर लेन देन के विवाद में यात्री से दुर्व्यवहार के आरोपी फल वेंडर का लाइसेंस जब्त कर लिया गया। वहीं, फल ठेकेदार के विरुद्ध 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई से ठेकेदार और वेंडरो के होश उड़ गए।