वाराणसी के सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बैठक, वाराणसी के विकास को लेकर हुई चर्चा

वाराणसी (चौबेपुर)। स्थानीय अजगरा विधानसभा के विधायक त्रिभुवन राम ने मुख्यमंत्री की मीटिंग में कई समस्याओं को उठाते हुए अजगरा विधानसभा के लिए कई मांगों को रखा है।
इसकी जानकारी खुद विधायक ने स्थानीय संवाददाता से दूरभाष पर बात करने के साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई वाराणसी मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होकर और अपने विधानसभा की लगभग 7 मांगों सहित त्वरित विकास निधि व पूर्वांचल विकास निधि सहित एसआरके तहत अनेक सड़कों के निर्माण के अलावा अन्य मांगों पर चर्चा की। ये मांगे निम्नांकित हैं।मुख्यमंत्री से अजगरा के लिए निम्न विशेस कार्य के लिए निवेदन किया।
1. गंगा जी की चंद्रावती और रिटेनिंग वॉल तथा सुरक्षात्मक कार्य।
2. चोलापुर धरसौना बाजार में सड़क चार लेन किनारों पर नाली तथा नाद
नदी पर चार लेन पुल का निर्माण
3. नियार के प्राथमिक अस्पताल को हरदासी पर से शिफ्ट कर बाजार में स्थापित करना।
4. सुतबलपुर गेट से उन्दी बीरापट्टि होते हुए नेशनल हाई वे तक 11 किलों मीटर मार्ग को चार लेन में चौड़ीकरण ।
5. सी एच सी चोलापुर में एक वार्ड तथा प्रथम मंजिल पर डॉक्टरों के लिए कमरों का निर्माण।
6. नियार में एक पावर सब स्टेशन की स्थापना।
7.चौबेपुर में नए विकास खंड की स्थापना सहित अनेक मांगों को रखा गया
जिसे मुख्यमंत्री ने पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री और सांसद डॉक्टर महेन्द्र नाथ पाण्डेय के अलावा सभी वाराणसी मंडल के सभी विधायकगण मौजूद थे।