दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम वाराणसी आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे।
सीएम योगी गुरुवार और शुक्रवार को मऊ, वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर के दौरे पर हैं। सीएम योगी मऊ जनपद के दौरे के बाद सीधे वाराणसी स्थित बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री यहां बीएचयू में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे भुल्लनपुर स्थित पीएसी में बन रहे निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री इसके बाद सिगरा स्थित सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बन रहे अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माणकार्य का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और मंदिर चौक का जायजा लेंगे। सीएम रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे। शुक्रवार सुबह सीएम जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
जौनपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री गाजीपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।