महाविद्यालय में शतरंज खेल प्रतियोगिता का आयोजन

वाराणसी/रोहनिया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्वारा अंतर महाविद्यालयी स्तर पर शतरंज खेल प्रतियोगिता का आयोजन डॉ विभूति नारायण सिंह गंगापुर परिसर में किया गया।
इसी कड़ी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध 14 कॉलेजों के 47 मेधावी शतरंज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया।
पुरुष और महिला संवर्ग की शतरंज स्पर्धा के उपरांत दोनो वर्गों के श्रेष्ठ पांच खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया गया। महिला वर्ग के पदक धारकों में राखी गुप्ता,गरिमा त्रिपाठी,प्रियांशी जायसवाल,अनुष्का सिंह और महिमा त्रिपाठी तथा पुरुष वर्ग में आकाश श्रीवास्तव,चंद्रकांत गुप्ता,बादल राव,सुजीत के चौधरी और प्रियेस जायसवाल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित इन श्रेष्ठ खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।
परिसर प्रभारी डॉ नंदू सिंह के द्वारा प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनो वर्गों में श्रेष्ठ टीम को विजेता और उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।
आयोजक सचिव डॉ शशि कान्त नाग ने बताया कि लगभग 47 की संख्या में पुरुष और महिला इस शतरंज प्रतियोगिता के प्रतिभागी हैं। जो अलग अलग सम्बद्ध महाविद्यालयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
यह प्रतियोगिता प्रातः साढ़े नौ बजे प्रारम्भ हुई। विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के संरक्षण में एवं परिसर प्रभारी डॉ नंदू सिंह के नेतृत्व में क्रीड़ा परिषद,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्वारा प्रथम बार गंगापुर परिसर में यह आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
पुरुस्कार वितरण के अवसर पर प्रो संजय कुमार सिंह,हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज,क्रीड़ा पर्यवेक्षक,डॉ राधेश्याम राय,टीम चयनकर्ता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनारस चेस एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार, अध्यक्ष दिनेश पाठक, सह सचिव एवं निर्णायक दीपक सैगल तथा प्रतिभागि महाविद्यालयों के टीम मैनेजर एवं खिलाड़ी गण और परिसर के शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।