चौबेपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की पिकअप व स्कूटी के साथ तीन को किया गिरफ्तार

चौबेपुर वाराणसी। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 31.07.2022 को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम श्रीकण्ठपुर से चोरी की 01 अदद पिकअप, घटना में प्रयुक्त एक अदद स्कूटी, एक अदद एण्ड्रॉयड मोबाइल फोन, एक अदद मोबाइल कीपैड 530/-रुपये नगद के साथ अभियुक्तगण सावन्त कुमार बेनवंशी ,चन्दन गौड़ तथा सोनू बेनबंशी को गिरफ्तार किया गया।
बरामद पिकअप के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0139/2022 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज में पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0341/2022 धारा 411/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्तगण का विवरण-
1. सावन्त कुमार बेनवंशी पुत्र कान्ता प्रसाद, निवासी ग्राम उदयपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष ।
2. चन्दन गौड़ पुत्र प्रमोद गौड़, निवासी ग्राम धरसौना थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष ।
3. सोनू बेनबंशी पुत्र अशोक बेनवंशी, निवासी पटेल नगर मुनारी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
• एक अदद पिकअप (बदला हुआ नम्बर- UP65CT8254) व (वास्तविक नंबर UP74T6534),
• एक अदद स्कूटी नीला रंग नं0 UP65DE0932
• मोबाइल टच स्क्रीन सफेद रंग,
• एक अदद मोबाइल कीपैड व 530 रुपये
पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
2. उ0नि0 सुबाष यादव थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
3. उ0नि0 रविकांत चौहान थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
4. उ0नि0 संजय कुमार यादव थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
5. उ0नि0 राहुल पाण्डेय थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
6. उ0नि0 प्रशिक्षु श्यामनारायण यादव थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण