मारकण्डेय महादेव मंदिर स्वर्णिम आभा शिखर का कैबिनेट मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने किया पूजन-अर्चन

वाराणसी। कैथी मार्कंडेय महादेव मंदिर के शिखर को स्वर्णिम आभा प्रदान करने के लिए गोल्डेन प्लेटिंग तांबे की परत चढ़ाने का काम पूरा होने के बाद सावन के तीसरे सोमवार को केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होने परिवार के साथ मंदिर के शिखर की पूजा-अर्चना व रुद्राभिषेक पूरे विधि-विधान से किया।
साथ ही श्रद्धालुओ के लिए बन रहे प्रसाद व भोजन के भंडारे का जायजा भी लिया। वही मीडिया से बात करते हुए कहाँ कि ,"इस कार्य से जुड़े कारीगर और विशेषज्ञों ने बताया था कि पीतल की परत की आयु 100 साल और तांबे की परत की आयु एक हजार वर्ष तक होती है।"
इसी वजह से विशेषज्ञों की राय पर तांबे के प्लेट लगवाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए संस्थाओं और समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के सहयोग से 50 लाख रुपये में स्वर्णिम आभा शिखर का बानने का काम हुआ है।