अग्निपथ विरोध: वाराणसी में 17 जून को हुई हिंसा पर 9 FIR दर्ज, 27 लोग गिरफ्तार

वाराणसी। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ 17 जून को वाराणसी में हुए उग्र प्रदर्शन व तोड़फोड़ करने के मामले में अब तक विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। उपद्रव और दंगा करने के आरोप में 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि 57 अन्य उपद्रवियों को चिन्हित किया जा चुका है। उनकी भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान का आकलन चल रहा है।
इसकी क्षति पूर्ति की कार्रवाई ट्रिब्यूनल के माध्यम से कराई जाएगी।
सीपी ने बताया कि सेना भर्ती के कोचिंग संचालकों को कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं कि छात्रों द्वारा अगर हिंसा हुई तो इनकी भी जिम्मेदारी तय की जायेगी। इसके अलावा जिन उपद्रवियों के नाम आ गए हैं उसकी संकलित सूची सेना भर्ती कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा।
उपद्रवियों को उकसाने वाले तत्वों की पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।