वाराणसी में श्रद्धा कांड को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाली रैली, श्रद्धा के हत्यारे को फांसी दी जाने की मांग
Nov 22, 2022, 17:37 IST1669118837651
ख़बर वाराणसी से है जहां आज मुख्यालय पर श्रद्धा कांड को लेकर सारे अधिवक्ताओं ने रैली निकाल कर श्रद्धा के हत्यारे को फासी दी जाने की मांग की है। सारे अधिवक्ता बन्धु इस कांड से नाराज़ है और उनकी मांग है कि अगर श्रद्धा के हत्यारे को सजा नहीं मिलती है तो हम लोग सड़क पर उतरने का काम करेंगे और हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।