Weather Update: वाराणसी क्षेत्र के चौबेपुर बाजार सहित कैथी सोनबरसा डुबकिया कादीपुर रजवाड़ी धौरहरा मुनारी मे सुबह से बर्फीली हवाओं के चलते लोगों को गलन से राहत नहीं मिली।
दिन भर शीत लहर बहने से हालत यह रही कि लोग सर्दी से निजात के लिए तमाम तरह की कोशिश करते दिखे ठण्ड के चलते लोगों ने खुद कलकड़ियां एकत्र कर दिन में अपने घरों मे अलाव लगाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश करनी पड़ी।
दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे अलाव जलाकर या हीटर के सामने चिपके दिखाई दिए। और इस मौसम का असर समूचे जनजीवन पर दिखाई दे रहा है।
Aaj Ka Mausam: बिहार-यूपी में शीतलहर ने दी दस्तक! कड़ाके की ठंड के बीच आज यहां होगी बारिश
सोमवार को भी यही हाल रहा जब रजाइयों में दुबके लोगों को सुबह उठने पर घना कोहरा दिखाई दिया जिसके कारण वाहनों को लाइटें जलाकर चलना पड़ा।
शाम को बाजारों में बनी रहने वाली चहल पहल रात साढे़ साथ बजे से ही गायब होने लगती है और लोग सर्दी से निपटने के लिए घरों में कैद हो जाते हैं।
यह भी पढ़े:-
Varanasi breaking news: वाराणसी में बनने जा रहा देश का पहला रोपवे ट्रांसपोर्ट, जानें कब और कितनी लागत मे बनकर तैयार होगा ये रोपवे...
वाराणसी में विकास परियोजना से जुड़ा एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। दुनिया भर से वाराणसी आने वाले सैलानियों को अब भीड़भाड़ वाले इलाके कैंट स्टेशन से गौदौलिया तक के सफर के लिए रोपवे की सुविधा प्राप्त होगी। रोपवे परियोजना पर खर्च होनी धनराशि 461 करोड़ रुपये है।
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास परियोजना से जुड़ा एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। दुनिया भर से वाराणसी आने वाले सैलानियों को अब भीड़भाड़ वाले इलाके कैंट स्टेशन से गौदौलिया तक के सफर के लिए रोपवे की सुविधा प्राप्त होगी।
देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे को धरातल पर उतारने के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है, वाराणसी कैंट से गोदौलिया के बीच सड़क किनारे से गुजर रही जनसुविधाओं की लाइन को शिफ्ट करने के लिए बजट की पहली किस्त जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।
15 जनवरी के बाद जनसुविधाओं की लाइन को शिफ्ट करने के लिए तैयारी कराई जा रही है। रूट के लिए चिह्नित जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जनवरी महीने में ही शुरू हो जाएगी, कैंट से गोदौलिया के बीच प्रस्तावित रोपवे के निर्माण के लिए शासन स्तर से ही कवायद शुरू कर दी गई है।
प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण के लिए 173 करोड़ रुपये और जनसुविधाओं की लाइन को शिफ्ट करने के लिए 28 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। शासन ने इस बजट प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए पहली किस्त जारी करने की पहल भी कर दी है। बजट जारी होने के बाद कैंट से गोदौलिया के बीच सड़क के नीचे से गुजर रही पानी, बिजली सहित अन्य लाइन को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
3.75 किमी लंबे रोप-वे निर्माण के लिए जमीन चिह्नित
ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) सर्वे में जलकल, स्मार्ट सिटी, गेल, जल निगम, बीएसएनएल और बिजली विभाग के निर्माण को चिह्नित किया गया है। इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक 3.75 किमी लंबे रोप-वे निर्माण के लिए 1.59 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण के लिए चिह्नित है।
सरकारी जमीन पर 101 करोड़ और निजी पर 72 करोड़ रुपये खर्च
1.59 हेक्टेयर चिह्नित जमीन में निजी 0.96 हेक्टेयर और सरकारी 0.63 हेक्टेयर है। सर्किट रेट से तय मुआवजा के आधार पर निजी जमीन पर 72 करोड़ रुपये और सरकारी जमीन पर 101 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
कैंट, भारतमाता मंदिर, बेसेंट थियेसोफिकल सोसाइटी रथयात्रा, गिरिजाघर और गोदौलिया चौराहे पर स्टेशन और 30 टॉवर बनाए जाने हैं। भारत माता मंदिर परिसर में 3600, बीटीएस में 4000, कैंट स्टेशन और गोदौलिया चौराहे पर 3000 वर्ग मीटर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।
मार्च में रोपवे का काम शुरू हो जाएगा
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि रोपवे परियोजना में जमीन अधिग्रहण के लिए 173 करोड़ रुपये और जनसुविधाओं की लाइन शिफ्ट करने के लिए 28 करोड़ रुपये के बजट को शासन से मंजूरी मिल गई है, उम्मीद है कि इसी सप्ताह धनराशि जारी हो जाएगी। जनसुविधाओं की शिफ्टिंग और जमीन अधिग्रहण फरवरी तक करने का लक्ष्य है और मार्च में रोपवे का काम शुरू हो जाएगा।
इन बातों से जाने मुख्य कड़ी
-
रोपवे रूट की लंबाई -3.75 किलोमीटर
-
रोपवे परियोजना पर खर्च होनी धनराशि- 461 करोड़ रुपये
-
30 टावर से गुजरेगा रोपवे, पांच स्टेशन भी बनाए जाएंगे
-
कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में होगा पहला और गोदौलिया चौराहे पर अंतिम स्टेशन