×

श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी. जी. कालेज, वाराणसी के परमानंदपुर/ बुलानाला परिसर में दिनांक 15 अगस्त 2024 को 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर ध्वजारोहण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के परमानंदपुर एवं बुलानाला परिसर में प्राचार्य एवं प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान,राष्ट्रगीत एवं ध्वजगीत की प्रस्तुति दी गई। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया और कहा कि अखंड भारत का निर्माण किए बिना हमारी आजादी अभी अधूरी है।

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news, banaras ki news, kashi hindi news, kashi today news, kashi ganga ghat, kashi temple

प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता के क्या मायने हैं? हमें यह समझना होगा तभी हम सही अर्थ में आजादी का जश्न मना पाएंगे। प्रबंध समिति के गोपाल दास अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन गर्व का दिन है क्योंकि आज ही के दिन हमने गुलामी रूपी जंजीरों को उतार फेंका था।

सहायक मंत्री डॉ रूबी शाह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी का अर्थ है उसकी मर्यादा का पालन करना। महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण ,कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् गीत से हुआ।

Share this story