×

वाराणसी में रेलवे के सामान चोरी करने वाले 7 अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी में रेलवे के सामान चोरी करने वाले 7 अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी। दिनांक 21.03.2025 को वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/ , प्रभारी निरीक्षक अंजू लता दृवेदी वाराणसी के निर्देशन में , रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी एवं अ.आ.शा./वाराणसी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 08/09.03.2025 की रात्रि में वाराणसी सिटी यार्ड में खड़े रेल इंजन संख्या 27588 WAG KZA से काट कर चोरित 10 मीटर कापर वायर कीमत रुपया 30,000/- के सम्बन्ध में RPF/Post -BCY पर दर्ज मु.अ.संख्या 02/2025, अन्तर्गत धारा - 3रे.स.(अ.क.) अधिनियम, सरकार बनाम - अज्ञात, दिनांक 10.03.2025 मामले को कारित करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व रेल सम्पत्ति की बरामदगी हेतु सुरागरसी व पतारसी के क्रम में मुखबिरी सूचना पर सरैया लाट भैरव इमामबाड़ा गेट के पास स्थित एक कबाड़ की दुकान पर दबिश देकर उपरोक्त चोरित रेल वायर को बेचते हुएं 6 व्यक्तियों एवं 01 रिसीवर को मय कापर वायर एवं 09 अदद पेंड्राल क्लिप (ERC) के साथ  को बेचते- खरीदते समय 12.55 बजे  रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।   मामले की जांच उनि/सुधीर कुमार राय/ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी द्वारा की जा रही है।


अपराध का तरीका - वाराणसी सिटी यार्ड में खड़े  इंजन में लगने वाला कापर वायर को काट  कर इकठ्ठा करके बेचना।
 
बरामद रेल सामग्री का विवरण:-

16.350 किलो ग्राम जला हुआ एवं छिला हुआ कापर वायर तथा 09 अदद पेंड्राल क्लिप (ERC) कुल अनुमानित कीमत -25000/
 
 अपराध का पंजीकरण:- रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी पर मु.अ.स. 02/2025 अंतर्गत धारा 3 RP(UP)Act सरकार बनाम अज्ञात दिनांक 10.03.2025, से ज्ञात सरकार बनाम चंदन चौहान आदि दिनांक 21.03.2025

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता -

 1-चंदन चौहान पुत्र रमेश चौहान, निवासी मकान नंबर 145, जलालीपुरा, थाना जैतपुरा, जिला वाराणसी उम्र 26 वर्ष

2-जमील अहमद पुत्र शमशुल हक निवासी शक्कर तालाब थाना जैतपुरा, जिला वाराणसी उम्र 36 वर्ष

3-राजेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र केवल चन्द्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम महादेवा थाना केराकत, जिला जौनपुर उम्र 44 वर्ष।   

4-मुस्तफा शेख पुत्र वजीर शेख निवासी मकान नंबर- ए 36/2 भदुई चुंगी राजघाट, थाना आदमपुर जिला वाराणसी उम्र 20 वर्ष

 5-बबलू अंसारी पुत्र मुमताज अंसारी, निवासी मोहरिया लोहता , जिला वाराणसी, हाल मुकाम नउवा पोखर साठी, सुजाबाद, थाना आदमपुरा, जिला वाराणसी, उम्र 30वर्ष


 6-सब्बीर शेख उर्फ कोटा पुत्र सलीम शेख, निवासी काशी रेलवे स्टेशन के सामने झोपड़ बस्ती, थाना आदमपुरा, जिला वाराणसी उम्र 30 वर्ष,

7-तुफानी पुत्र अशमत शेख  निवासी मुस्लिमपुरा पोखरी इमामबाड़ा गेट के पास सरैया लाट भैरव, थाना जैतपुरा, जिला वाराणसी उम्र 32 वर्ष।

Share this story

×