मोती लाल मानव उत्थान समिति द्वारा 30वां बनारस पुस्तक मेला 2025 का भव्य आयोजन
वाराणसी। मोती लाल मानव उत्थान समिति द्वारा आयोजित 30वां बनारस पुस्तक मेला 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह मेला 10 नवंबर से 16 नवंबर तक चंदुवा छित्तूपुर स्थित कुशवाहा परिसर भवन में चला, जिसमें हर आयु वर्ग के लिए विविध पुस्तकों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही।
मेले में हिंदी, अंग्रेज़ी सहित कई अन्य भाषाओं की पुस्तकें उपलब्ध थीं और लगभग सभी प्रमुख प्रकाशकों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक, सभी के लिए विषयवार पुस्तकों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई।

कार्यक्रम के प्रबंधक मिथिलेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी तेजी से किताबों से दूर होती जा रही है। उन्होंने AI और ऑनलाइन माध्यमों के बढ़ते प्रभाव को इसकी वजह बताया और कहा कि किताबें ही बच्चों के जीवन-निर्माण और चरित्र-निर्माण की आधारशिला होती हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश प्रसाद जायसवाल, एडवोकेट ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सत्येन्द्र कुमार बारी, सदस्य—राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय प्रभारी, एकल विद्यालय अभियान उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बनमाली सिंह, उप-कुलसचिव, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
पुस्तक प्रेमियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के साथ यह मेला पठन-संस्कृति को प्रोत्साहित करने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।
