×

वाराणसी में शारदा यादव की हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

वाराणसी में शारदा यादव की हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में बीते गुरुवार की रात 1:30 बजे के लगभग दो बाइक सवार हत्यारों ने दुकानदार शारदा यादव से सिगरेट मांगा सिगरेट न देने पर शारदा यादव की गले पर बाई तरफ गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। वह स्थानी पुलिस 24 घंटे से ऊपर बीच जाने के बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।

 

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

 

शारदा यादव के घर सन्नाटा पसरा हुआ है जिस दरवाजे पर कभी शारदा यादव बैठकर 10 लोगों का जमघट जमाते थे आज वहां दहशत का माहौल है। चौबेपुर पुलिस के द्वारा गांव वालों से पूछताछ कर रही है लेकिन कोई भी जुबान खोलने को तैयार नहीं है वही उसके इतर गांव में दबी जुबान से  तरह तरह की बात सुनाई दे रही है। वही गांव के लोगों का कहना है कि हत्यारे लोकल है इस वजह से कोई जुबान खोलने को तैयार नहीं क्योंकि उनको भी डर सता रहा है की शारदा यादव जैसा हश्र उनका भी ना हो जाए।


बीरनाथीपुर गांव में डर का माहौल है। वही गांव के एक बुजुर्ग कहते हैं कि अगर रात में अपाचे गाड़ी पहचानी जा सकती है तो जाहिर सी बात है कि बदमाश भी यही का है उसको भी लोग पहचान रहे हैं लेकिन बताने से डरते हैं कि कहीं शारदा यादव जैसा हाल उनका भी ना हो जाए पुलिस कब तक हमको बचाएगी यह सवाल उनके जेहन में बैठा हुआ है इसी डर के वजह से पुलिस को कुछ भी बताने से या सहयोग करने से गांव के लोग इनकार कर रहे हैं।

वही शारदा की पत्नी उषा देवी का कहना है कि हत्यारे मेरे पति को जान रहे थे नहीं तो उनका नाम लेकर सिगरेट की मांग नहीं करते क्योंकि उषा देवी मृतक शारदा यादव के मात्र 20 मीटर दूरी पर ही सोई थी वह जब भाग कर आई तो सफेद गाड़ी पर बैठे दो बदमाश भागते दिखे उनका कहना है कि मेरा तो सब कुछ उजड़ गया है लेकिन इन हत्यारों को सजा दिलवा कर रहूंगी क्योंकि अब उनके परिवार का भरण पोषण करने वाला ही दुनिया से चला गया है घर की पूरी जिम्मेदारी 20 वर्षी बेटे कन्हैया यादव पर आ गिरी।


अब सोचने वाली बात यह है कि कन्हैया पढ़ाई पूरी करें कि घर की जिम्मेदारियां का निर्वहन वही कन्हैया की मां का रो-रो कर बुरा हाल है कह रही है कि पुलिस ने कहा था कि 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी हत्यारा तो छोड़िए पुलिस ने अभी तक एक व्यक्ति को यहां तक की किसी भी प्रकार का सुराग नहीं लगाया। वही चौबेपुर के प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा की नींद हराम है पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक ने  बताया कि घटना के बाबत तीन टीमें लगाई गई हैं, जो बदमाशों की तलाश कर रही है जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। लेकिन गांव और स्थानीय लोगों का कोई भी सहयोग पुलिस को नहीं मिल रहा है।

Share this story