वाराणसी। रोटरी डाउन टाउन क्लब का 21वाँ पदग्रहण समारोह 9 अगस्त 2024 शुक्रवार को "हेरिटेज पैलेस" में आयोजित हुआ। इस समारोह में क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष कौशल नागर ने अपने पदभार को संभाला है और चन्द किशोर अग्रवाल ने सचिव का पदभार संभाला है। धनश्याम दास गुजराती को ट्रेजरार का कार्यभार सौंपा गया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष (2025-26) डा. रो. आशुतोष अग्रवाल रहे, उनके द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
विशिष्ट अतिथि सहमंडलध्यक्ष अनिल जाजोदिया रहे जिन्होंने क्लब के सदस्यों को रोटरी की भूमिका एवं सेवा कार्यों के बारे में बताया कार्यक्रम में सभी बोर्ड मेंबर्स का परिचय कराया गया एवं इस वर्ष जुड़े सभी नये सदस्यों को वैलकम किट देकर एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस संदर्भ में, वाराणसी डाउन टाउन रोटरी क्लब के अध्यक्ष कौशल नागर ने बताया कि यह समारोह क्लब के विभागीय कार्यकाल की शुरुआत के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि रोटरी, वाराणसी डाउन टाउन क्लब नगर के विकास और सेवा कार्यों में निष्ठावान रहेगा।
संगठन की ओर से सचिव चन्द्र किशोर अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब वाराणसी डाउन टाउन का उद्देश्य रोटरी इंटरनेशल के दिशानिर्देशों के अंतर्गत सामाजिक सेवाओं को बढ़ावा देना होगा।
इस अवसर पर अमित गुजराती, पी. के. अग्रवाल, प्रशांत नागर, अनुज भार्गव, अरविंद केशरी, हेमंत अग्रवाल, समीर बर्मन, प्रबोध मेहरा, संदीप गुप्ता, अनिल कुमार अग्रवाल, आमोद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, संजीव गुप्ता, मयंक देवांशी, आकाश अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, विठ्ठल रस्तोगी, आशीष अग्रवाल, धनंजय मौर्या, शरद जैपुरिया, पुलकित जैन, आकाश कनोडिया, संजीव मौर्या, आतिमा अग्रवाल, उमंग दारुका, विपीन अग्रवाल, संजीवन मौर्या, अतिमा अग्रवाल, नवनीत रस्तोगी, सिद्धार्थ जायसवाल, हरि अग्रहरि, रमेश गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।