×

वाराणसी में गैस रिसाव के कारण लगी आग, 2 बच्चे और 5 महिलाएं आग से झूलसे

Varanasi

वाराणसी। आदमपुर थानान्तर्गत कोनिया क्षेत्र निवासी संतोष पांडे के मकान में गैस रिसाव से लगी आग से पांच महिला और दो बच्चे झूलसे। झुलसे  लोगों को कबीर चौरा अस्पताल भर्ती कराया गया। मकान मालिक भरत सोनकर ने बताया एक वर्ष से संतोष पांडेय हमारे मकान में किराये पर रहते हैं। पहाड़ीया मण्डी में फल का दुकान है। संतोष पांडेय के लडकी की बारात कोनिया स्थित एक लान में आना है।घर पर दो दिन पहले कुछ रिश्तेदार आये है।

सुबह अनिता मिश्रा (40)अपने बच्चों के लिये दूध गर्म कर रही थी। तभी गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण आग साड़ी में पकड़ लिया। महिला का साड़ी जब जलने लगा जोर जोर से शोर मचाने चीख पुकार सुनकर बगल के कमरे में बैठी महिला बचाने गयी मनिषा मिश्रा (45),पिकी मिश्रा (42), अन्नपूर्णा मिश्रा(48), सोनी (42) डूगु मिश्रा(6), कार्तिक मिश्रा (2)आग के चपेट में आ गये।

जानकारों ने बताया बचाने गयी महिला को एक एक कर आग आपने चपेट में लेते चला गया। कमरे से  बार निकलते आंगन में बच्चों भी झूलस गये। क्षेत्रीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर सर्विस सेंटर को देने के बाद पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते लाट भैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी घटना स्थल पर पहुंच ने आलाधिकारी को तत्काल सूचना दिया सूचना मिलते ए सी पी कोतवाली और फायर सर्विस सेंटर की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पायाने के बाद झूसे हुए महिला और बच्चो के एम्बुलेंस से इलाज हेतु अस्पताल में भेजा। डॉक्टर ने बताया 80 प्रतिशत अन्नपूर्णा मिश्रा जली जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Share this story

×