×

ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल सिरिस्ती, जाल्हूपुर में 'स्वयं और समाज के लिये योग' थीम पर मनाया गया 10वाँ अंतराष्ट्रीय योग दिवस

ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल सिरिस्ती, जाल्हूपुर में 'स्वयं और समाज के लिये योग' थीम पर मनाया गया 10वाँ अंतराष्ट्रीय योग दिवस

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के जाल्हूपुर सिरिस्ती स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में 10वां अंतराष्ट्रीय योगदिवस का आयोजन किया गया। पूरी दुनियाँ के लिये अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के योग दिवस की थीम 'स्वयं और समाज के लिये योग' इस अवसर पर विद्यालय के उपनिदेशक सिद्धार्थ गौतम सिंह उपनिदेशिका दिशा सिंह के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह सभी शिक्षक, छात्र व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों व उनके अभिभावकों के अच्छे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये हर साल की तरह इस साल भी विद्यालय परिसर में 10वें अंतराष्ट्रीय योगदिवस को आयोजित किया गया।

जिसमें अभिभावकों और बच्चों ने ज्यादा से ज्यादा लगभग 200 लोग इस योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर एकता व अच्छे स्वास्थ्य का संदेश दिया। विद्यालय में अंतराष्ट्रीय योगदिवस कार्यक्रम की शुरुआत 21 जून प्रातः 07 बजे से विद्यालय की वेलनेस शिक्षिका विजेता सिंह के द्वारा योग आसनों के साथ अभ्यास क्रमानुसार कराया गया। जिसकी पुनरोक्ति विद्यालय के शिक्षक आलोक दृवेदी व विद्यालय के छात्र संगम यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन योग शपथ व शांति पाठ के साथ सम्पन्न हुआ।

Share this story