राज नारायण पार्क बेनिया बाग वाराणसी में दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार राष्ट्रीय का शुभारंभ
वाराणसी। भारत के दूरदर्शी एवं यशस्वी प्रधान मंत्री के संकल्प आत्म निर्भर भारत को समर्पित केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं पूर्वांचल निर्यातक संघ वाराणसी द्वारा आयोजित गांधी शिल्प बाजार का कल बेनिया बाग में शनिवार दिनांक 09.11.2024 को काशी के लोकप्रिय मंत्री रविंद्र जायसवाल राज्य मंत्री उoप्रo सरकार उo प्रo सरकार दिलीप पटेल अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र अशोक तिवारी महापौर नगर निगम वाराणसी डॉo नीलकंठ तिवारी पूर्व मंत्री एवम विधायक शहर दक्षिणी धर्मेंद्र सिंह विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश विद्यासागर राय अध्यक्ष भाजपा महानगर वाराणसी द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दस दिवसीय शिल्प बाजार में संपूर्ण भारत के हस्तशिल्पी एवं बुनकर भारत सरकार के सतत प्रयास से अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे।
त्योहार एवं लगन के समय केंद्र सरकार की इस अनूठी पहल से न सिर्फ जरूरतमंद हस्तशिल्पियों की आर्थिक सहायता होगी बल्कि काशी के आम लोगों एवं पर्यटकों को भी सीधे हस्तशिल्पियों एवं बुनकरों से सस्ते मूल्य पर कलात्मक वस्तुएं खरीदने का अवसर प्राप्त होगा। इस मौके पर काशी के लोकप्रिय विधायक रविंद्र जायसवाल एवं अशोक तिवारी ने हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं अन्य उत्पादों का अवलोकन किया एवं मेले में भ्रमण कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके कार्य की सराहना की।
उन्होंने बताया कि रविंद्र जायसवाल ने बताया कि हमें अपने देश के उत्पादों के बारे में लोगों से चर्चा करनी चाहिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने देश की लोकल वस्तुओं को प्रमोट करें उसकी खरीदारी करें। उन्होंने बताया कि इस शिल्प मेला में 160 से अधिक स्टार लगे हुए हैं जो अलग अलग स्थान से केरल आंध्र प्रदेश राजस्थान तमाम बड़े बड़े शहरों से लोग यहां अपने वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है ना राजस्थान ना आंध्र प्रदेश ना कर्नाटक ना तमिलनाडु सारे सामान आदि स्थानों के समान आपको यहीं पर उपलब्ध हो जाएंगे इसके लिए हम माननीय मोदी जी को आभार व्यक्त करते हैं यह मार्केट करने का अच्छा अवसर है साथ ही साथ कारीगरों को उनके बाजार में अच्छा अवसर मिला है।
इस कार्यक्रम से हस्तशिल्पियों में उद्यमिता की भावना विकसित होगी एवं भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के सपने साकार होंगे। इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने हस्तशिल्पियों को जागृत करते हुए कहा कि उनका यह काम अद्वितीय है उन्हे अपने काम को समर्पित भाव से करने की आवश्यकता है जिससे उनकी कला को विशिष्ट पहचान मिल सके।इस कला से वाराणसी का ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित होगा।