वाराणसी में मुठभेड़ के दौरान भाग निकले लल्लन सिंह पर 1 लाख का इनाम, पुलिस की तीन टीमें बिहार के लिए रवाना

वाराणसी। कल हुए जनपद में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को ढेर कर दिया था वहीं एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। जिसपर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मंगलवार को कहा कि फरार लल्लन सिंह के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आपको बता दें कि वाराणसी में 14 दिन पहले दरोगा को गोली मार कर सरकारी पिस्टल लूटने वाले दो सगे भाई कल भेलखा गांव के पास रिंग रोड पर पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए थे। उस दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग निकले लल्लन सिंह की अब पुलिस को तलाश है।
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तीन टीमें बिहार के लिए रवाना
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि ऑपरेशन पाताललोक के तहत आज SIT और ऑपरेशनल टीम को आगे की रणनीति के बारे में समझाया गया है। लल्लन की तलाश में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की 3 टीमें बिहार रवाना कर दी गईं हैं।
अब वाराणसी पुलिस को उन लोगों की तलाश है जो तीनों बदमाश भाईयों को शरण दिए थे। मंडुवाडीह क्षेत्र में शरण देने वाले रिश्तेदारों पर अब कमिश्नरेट की पुलिस शिकंजा कसेगी। तीनों बदमाशों के शरणदाताओं को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर ली गई है।