×

चार घंटे में पहुंच सकेंगे वाराणसी से लखनऊ, शुरू हुई शटल सुपरफास्ट ट्रेन सेवा

चार घंटे में पहुंच सकेंगे वाराणसी से लखनऊ, शुरू हुई शटल सुपरफास्ट ट्रेन सेवा

वाराणसी। वाराणसी से लखनऊ के लिये चलने वाली वरुणा एक्सप्रेस के बदले अब शटल सुपरफास्ट सेवा के रूप में नई ट्रेन की सौगात मिली है। सुल्‍तानपुर रेलवे स्‍टेशन पर सांसद मेनका गांधी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दि‍खाकर रवाना कि‍या है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को लखनऊ से जोड़ने वाली गाड़ी संख्या 20401 /20402 का शुभारंभ 17 नवंबर से हो गया है। 

यह नियमित ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से चलकर महज 4 घण्टे 10 मि‍नट में लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 14, वातानुकुलित श्रेणी का 1 और एसएलआर की 2 बोगि‍यों सहि‍त कुल 17 कोच लगाये जाएंगे। 

यह ट्रेन प्रति‍दि‍न वाराणसी जंक्‍शन रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे लखनऊ के लि‍ये रवाना होगी। ट्रेन जौनपुर में सुबह 6.58 बजे, सुलतानपुर में सुबह 7.56 बजे, निहालगढ़ में सुबह 8.38 बजे होते हुए लखनऊ सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर पहुंच जायेगी |

इसी प्रकार वापसी में लखनऊ से यह शटल ट्रेन शाम 6 बजे चलकर रात 10.10 बजे वाराणसी जंक्‍शन  पहुंचेगी। *इससे पहले यह ट्रेन निहालगढ़ में शाम 7.16 बजे, सुलतानपुर में 7.56 बजे और जौनपुर में रात 8.55 बजे पहुंचेगी

Share this story