Varanasi News Video: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मे छात्रों ने काटा भारी बवाल कुलपति पे अभद्रता का आरोप
Aug 16, 2023, 19:58 IST2:28:19 PM
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बुधवार को छात्रों ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक पर छात्रों से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के पंत प्रशासनिक भवन में छात्रों ने कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है, कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेज के छात्र अपनी परीक्षा फॉर्म समस्या को लेकर कुलपति से मिलने पहुंचे, लेकिन कुलपति ने उनके साथ अभद्रता करते हुए ऑफिस से भगा दिया। जिसे लेकर छात्रों में आक्रोश व्याप्त है और छात्र धरने पर बैठे है। छात्रों के धरने पर बैठ प्रदर्शन करने से विश्वविद्यालय महकमे में हड़कंप मच गया है।