×

Varanasi News: श्री सुभाष इण्टर कालेज में योगाभ्यास का आयोजन करे योग रहे निरोग

Varanasi News: श्री सुभाष इण्टर कालेज में योगाभ्यास का आयोजन करे योग रहे निरोग 

Varanasi News: श्री सुभाष इण्टर कालेज में योगाभ्यास का आयोजन करे योग रहे निरोग 

चौबेपुर वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में श्री सुभाष इंटर कॉलेज में योगाभ्यास का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक ने प्रतिभागियों को योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये बताया कि स्वस्थ एवं निरोग्य जीवन जीनें के लिये प्रतिदिन कम से कम ये आधे घंटे योग अवश्य किया जाना चाहिये।

योग प्रशिक्षक ने प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार, पद्मासन, प्राणायाम, वज्रासन, भ्रामरी आदि आसनों का अभ्यास कराया। योग दिवस के इस अवसर पर श्री सुभाष इंटर कॉलेज के एन.सी.सी कैडेट ए. एन. ओ. मेजर अनिल कुमार, प्रधानाचार्य भानु प्रकाश चतुर्वेदी विद्यालय के शिक्षक तथा अन्य कर्मचारीगण मौकेपर उपस्थित रहे।  


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 97 यू.पी. बटालियन एन.सी.सी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भी योग दिवस का आयोजन वाराणसी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल एसके पाण्डेय एडम अफसर कर्नल वी सिद्धार्थ सूबेदार मेजर अनिल कुमार तथा अन्य पी. आई. स्टाफ और सिविल कर्मचारीगण योग दिवस के अवसर पर उपस्थित रहे। साथ ही होनें वाले योगाभ्यास से बिमारी से कैसे बचें और निरोग्य रहें, इसके बारे में परिचर्चा करते हुये बहुत सारे लाभ बताये गये।

Share this story