×

Varanasi News: हाईवे पर ब्रेक लेने के दौरान तीन गाड़ियों की आपस में हुई जोरदार भिड़न्त, आटो सवार महिला डॉक्टर की हुई मौत, चालक गंभीर

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news, banaras ki news, kashi hindi news, kashi today news, kashi ganga ghat, kashi temple

रोहनिया: हाईवे पर वन वे पर होने के कारण एक्सीडेंट होने की सिलसिला जारी राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित साइ बाबा मंदिर के पास हाईवे पर रविवार की दोपहर में राजातालाब से मोहनसराय की तरफ जाते समय ब्रेक लेने के दौरान ट्रक तथा ऑटो व स्विफ्ट कार सहित तीन गाड़ियों की आपस में जोरदार भिड़न्त हो गयी।

जिसके दौरान रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव निवासी ऑटो ड्राइवर सुरेश कुमार गौड़ 45 वर्ष  तथा बांदा जिला के बिजली खेड़ा निवासी  आटो सवार महिला डॉक्टर आशीष गौतम 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए तथा  स्विफ्ट कार सवार दिलीप सिंह तथा शत्रुघ्न सिंह निवासी बिहार को एयर बैग की वजह से हल्की चोट लगी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव थाना प्रभारी अजीत वर्मा व चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार सिंह ने ऑटो सवार दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के गंभीर रूप से घायल डॉक्टर आशीष गौतम नामक महिला की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बांदा जिले के बिजली खेड़ा निवासी राजेश कुमार की पत्नी डॉक्टर आशीष गौतम आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मिर्जामुराद क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर के पद पर कार्यरत थी ड्यूटी से लौटते समय ऑटो पर सवार होकर मिर्जामुराद से मोहन सराय की तरफ जाते समय दुर्घटना हुआ। दुर्घटना के दौरान हाईवे के दोनों तरफ लगभग एक घंटा तक जाम में फसे वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

मौके पर पहुंचे एनएचआई  विभाग तथा राजातालाब पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से किनारे हटाकर सुचारू रूप से वाहनों का आवागमन चालू कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सावन मास में कांवरियो हेतु हाईवे का एक रूट सुरक्षित होने के बाद हाईवे के एक ही रूट पर दोनों तरफ वाहनों की आवागमन होने के कारण एक्सीडेंट की सिलसिला जारी है।

Share this story

×